जल-कल मोदी
सिकन्दरा जलकल की लोहामंडी और हलवाई की बगीची सहित कई जोनल पम्पिग स्टेशनों को पानीपहुंचाने वाली मुख्य पाइप लाइन के क्लैंप दो दिन से जलसंस्थान और जल निगम के इंजीनियर नहीं लगा पा रहे हैं। इससे दो में से केवल एक पाइप लाइन से ही पानी की अपूर्ति हो पा रही है।बडे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा हे तीन दिन से। इस काम में पैसा भी बहुत खर्च हो चुका हे और और काम भी नहीं हुआ है।
जल संस्थान का नौसखिया अधिकारी तंत्र कभी यमुना नदी में पानी की कमी के शिगूफे को छोड काम चला रहा है और कभी टोरेंट द्वारा बिजली की सप्लाई नहीं देने की बात कह रहा है। यही नहीं परेशान जनता का 'हर हर मोदी घर घर मोदी' कह कर भाजपा को जिताने का मजाक सा भी उडा रहे हैं। पार्षदों से कह रहे हैं मेयर से बात करो। जो भी हो, तीन दिन से जनता प्यासी है, एक एक बूंद पानी की किल्लत है। रमजान शुरू हो चुका है, पानी की इन दिनों कुछ ज्यादा ही किल्लत होती है। इस स्थिति में एक दम बदलाव आ सकता है अगर कलैक्टर/ जिलाधिाकरी यदि ये नहीं हो तो दर्जा प्राप्त भी अगर जलसंस्थान जोन टू की वाटर सप्लाई की समीक्षा करने को समय निकाल सके। 'जल संस्थान का 'घर घर मोदी..... ' और नगर विकास मंत्री आजम खां से बात करने की एडवाईजरी से जारी करने वाला स्टाफ घर घर पानी पहुंचाने के अभियान में खुद ही जुट जायेगा।
• फ़ेसबुक में राजीव सक्सेना
सिकन्दरा जलकल की लोहामंडी और हलवाई की बगीची सहित कई जोनल पम्पिग स्टेशनों को पानीपहुंचाने वाली मुख्य पाइप लाइन के क्लैंप दो दिन से जलसंस्थान और जल निगम के इंजीनियर नहीं लगा पा रहे हैं। इससे दो में से केवल एक पाइप लाइन से ही पानी की अपूर्ति हो पा रही है।बडे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा हे तीन दिन से। इस काम में पैसा भी बहुत खर्च हो चुका हे और और काम भी नहीं हुआ है।
जल संस्थान का नौसखिया अधिकारी तंत्र कभी यमुना नदी में पानी की कमी के शिगूफे को छोड काम चला रहा है और कभी टोरेंट द्वारा बिजली की सप्लाई नहीं देने की बात कह रहा है। यही नहीं परेशान जनता का 'हर हर मोदी घर घर मोदी' कह कर भाजपा को जिताने का मजाक सा भी उडा रहे हैं। पार्षदों से कह रहे हैं मेयर से बात करो। जो भी हो, तीन दिन से जनता प्यासी है, एक एक बूंद पानी की किल्लत है। रमजान शुरू हो चुका है, पानी की इन दिनों कुछ ज्यादा ही किल्लत होती है। इस स्थिति में एक दम बदलाव आ सकता है अगर कलैक्टर/ जिलाधिाकरी यदि ये नहीं हो तो दर्जा प्राप्त भी अगर जलसंस्थान जोन टू की वाटर सप्लाई की समीक्षा करने को समय निकाल सके। 'जल संस्थान का 'घर घर मोदी..... ' और नगर विकास मंत्री आजम खां से बात करने की एडवाईजरी से जारी करने वाला स्टाफ घर घर पानी पहुंचाने के अभियान में खुद ही जुट जायेगा।
• फ़ेसबुक में राजीव सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें