शिकायत बोल

शिकायत बोल
ऐसा कौन होगा जिसे किसी से कभी कोई शिकायत न हो। शिकायत या शिकायतें होना सामान्य और स्वाभाविक बात है जो हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। हम कहीं जाएं या कोई काम करें अपनों से या गैरों से कोई न कोई शिकायत हो ही जाती है-छोटी या बड़ी, सहनीय या असहनीय। अपनों से, गैरों से या फ़िर खरीदे गये उत्पादों, कम्पनियों, विभिन्न सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की सेवाओं, लोगों के व्यवहार-आदतों, सरकार-प्रशासन से कोई शिकायत हो तो उसे/उन्हें इस मंच शिकायत बोल पर रखिए। शिकायत अवश्य कीजिए, चुप मत बैठिए। आपको किसी भी प्रकार की किसी से कोई शिकायत हो तोर उसे आप औरों के सामने शिकायत बोल में रखिए। इसका कम या अधिक, असर अवश्य पड़ता है। लोगों को जागरूक और सावधान होने में सहायता मिलती है। विभिन्न मामलों में सुधार की आशा भी रहती है। अपनी बात संक्षेप में संयत और सरल बोलचाल की भाषा में हिन्दी यूनीकोड, हिन्दी (कृतिदेव फ़ोन्ट) या रोमन में लिखकर भेजिए। आवश्यक हो तो सम्बधित फ़ोटो, चित्र या दस्तावेज जेपीजी फ़ार्मेट में साथ ही भेजिए।
इस शिकायत बोल मंच के बारे में अपने इष्ट-मित्रों को भी बताएं।
ई-मेल: शिकायत बोल
shikayatbol@gmail.com
फ़ेसबुक पर

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

रचनाकार

सेवाभाव-बेभाव
फ़ेसबुक, ऑर्कुट, गूगल प्लस, बज़ जैसी कई सोशल नेटवर्किंग साइटों के अलावा मेरे 
कार्टून कई फ़ोकटिया वेबसाइटों पर भी मेरे कार्टून नियमित छप रहे हैं!
कार्टून: © T.C. Chander

‘........’ एक अव्यावसायिक पत्रिका (या ई-पत्रिका) है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। किसी भी रचनाकार को हमारे द्वारा किसी प्रकार का मेहनताना नहीं दिया जाता है। हमारा ध्येय है कला, साहित्य, संस्कृति वगैरह की सेवा करने में फ़ालतू के खर्चों यानी फ़िजूलखर्ची से बचकर चला जाए।
आपने प्राय: कई जगह ऐसा ही पढ़ा होगा...इस विवरण में विवरण के पीछे के मतलब को भी स्पष्ट किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें