इण्डोनेशिया के नोट पर भगवान श्री गणेश का चित्र: हम धर्म निरपेक्ष लोगों में क्या इतनी हिम्मत है कि हम अपने देश की मुद्रा पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हुए भी उनका चित्र अंकित कर सकें?
---------------------------------------------
गांधी को तो किसी तरह झेल लिया...लेकिन अब यदि भारतीय मुद्रा पर एक ‘चेन स्मोकर रंगीले चाचा’ को भी जगह मिल गयी तो भगत सिंह, सावरकर और तिलक की आत्मा को कष्ट होगा वह अकल्पनीय है।
यदि ऐसा हुआ तो संतोष की एकमात्र बात यह होगी कि अभी सिर्फ़ गांधी की तस्वीर पर थूक लगाकर नोट गिनते हैं...फ़िर उस थूक पर रंगीले चाचा का भी बराबर का अधिकार होगा।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम देश इण्डोनेशिया के नोटों (Rupaiyah) पर गणेशजी का चित्र है।
• सुरेश चिपलूणकर/फ़ेसबुक में
देखें- भारतीय सिक्कों पर ‘क्रॉस’
---------------------------------------------
गांधी को तो किसी तरह झेल लिया...लेकिन अब यदि भारतीय मुद्रा पर एक ‘चेन स्मोकर रंगीले चाचा’ को भी जगह मिल गयी तो भगत सिंह, सावरकर और तिलक की आत्मा को कष्ट होगा वह अकल्पनीय है।
यदि ऐसा हुआ तो संतोष की एकमात्र बात यह होगी कि अभी सिर्फ़ गांधी की तस्वीर पर थूक लगाकर नोट गिनते हैं...फ़िर उस थूक पर रंगीले चाचा का भी बराबर का अधिकार होगा।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम देश इण्डोनेशिया के नोटों (Rupaiyah) पर गणेशजी का चित्र है।
• सुरेश चिपलूणकर/फ़ेसबुक में
देखें- भारतीय सिक्कों पर ‘क्रॉस’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें