शहीद भगत सिंह की मूर्ति के पीछे क्रोस
आगरा के पेठा मार्केट भगत सिंह द्वार (नूरी दरवाजा) में स्थापित है अमर शहीद भगत सिंह की मूर्ति, लेकिन यह समझ से परे है कि मूर्ति के पीछे क्रोस कैसे लग गया? क्या उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था या किसी चर्च ने इस स्थान के निर्माण में पवित्र योगदान दिया है? बगल में ही ठलुए ताश खेलने का आनन्द ले रहे हैं।